Tu Aas Ka Deepak Jala

जुग-जुग से ये बोल रहा है धरती को आकाश
"जब तक तन में साँस है, बंदे, होना नहीं निराश"

तू आस का दीपक जला कि तेरा भगवान करेगा भला
कि तेरा भी, कि तेरा भी दिन आएगा रे, अँधेरा सारा मिट जाएगा रे
तू आस का दीपक जला कि तेरा भगवान करेगा भला

सृष्टि का नियम है, प्यारे, हर दम रहता ना अँधेरा
सृष्टि का नियम है, प्यारे, हर दम रहता ना अँधेरा
कोई ऐसी रात ना होती होता नहीं जिसका सवेरा

विश्वास की ज्योति जला...
विश्वास की ज्योति जला कि तेरा भगवान करेगा भला
कि तेरा भी, कि तेरा भी दिन आएगा रे, अँधेरा सारा मिट जाएगा रे
तू आस का दीपक जला कि तेरा भगवान करेगा भला

कष्टों से ना जो घबराए फल उसको मिला करता है
कष्टों से ना जो घबराए फल उसको मिला करता है
जब सौ-सौ काँटे चुभते तब फूल खिला करता है

दुख-सुख का यही सिलसिला...
दुख-सुख का यही सिलसिला कि तेरा भगवान करेगा भला
कि तेरा भी, कि तेरा भी दिन आएगा रे, अँधेरा सारा मिट जाएगा रे
तू आस का दीपक जला कि तेरा भगवान करेगा भला



Credits
Writer(s): Chitragupta, Bharat Vyas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link