Hawa Hawai

अक-चिकी-लकी-चिकी-चिकी-लक-चू
रप-चिकी-लकी-चिकी-चिकी-लक-चिकी-चू
अक-चिकी-लकी-चिकी-चिकी-लक-चू
रप-चिकी-लकी-चिकी-चिकी-लक-चिकी-चू

मैं ख़्वाबों की शहज़ादी, मैं हूँ हर दिल पे छाई
मैं ख़्वाबों की शहज़ादी, मैं हूँ हर दिल पे छाई
बादल हैं मेरी ज़ुल्फ़ें, बिजली मेरी अंगड़ाई

बिजली गिराने मैं हूँ आयी, बिजली गिराने मैं हूँ आयी
कहते हैं मुझको, "हवा हवाई" (हवा हवाई)
हवा हवाई (हवा हवाई), हवा हवाई, हवा हवाई
(Zoom, zoom, zoom, zoom, zoom)

बिजली गिराने मैं हूँ आयी, बिजली गिराने मैं हूँ आयी
कहते हैं मुझको, "हवा हवाई" (हवा हवाई)
हवा हवाई (हवा हवाई), हवा हवाई, हवा हवाई
(Zoom, zoom, zoom, zoom, zoom)

(Zoom, zoom, zoom, zoom)
समझे क्या हो, नादानों?
(Zoom, zoom, zoom, zoom)
मुझको भोली ना जानो
(Zoom, zoom, zoom, zoom)

मैं हूँ साँपों की रानी, काटा माँगे ना पानी
सागर से मोती छीनूँ, दीपक से ज्योति छीनूँ
पत्थर से आग लगा लूँ, सीने से राज़ चुरा लूँ
हाँ, चुरा लूँ, चुरा लूँ, हाँ-हाँ, चुरा लूँ
(Zoom, zoom, zoom, zoom)

जीनू जो तुमने बात छुपाई, जानूँ जो तुमने बात छुपाई
कहते हैं मुझको, "हवा हवाई" (हवा हवाई)
हवा हवाई (हवा हवाई), हवा हवाई, हवा हवाई
(Zoom, zoom, zoom, zoom, zoom)

बिजली गिराने मैं हूँ आयी
कहते हैं मुझको, "हवा हवाई" (हवा हवाई)
हवा हवाई (हवा हवाई), हवा हवाई, हवा हवाई
(Zoom, zoom, zoom, zoom, zoom)

(Zoom, zoom, zoom, zoom)
लाई रंगीन अफ़साने
(Zoom, zoom, zoom, zoom)
तू भी सुन ले, दीवाने
(Zoom, zoom, zoom, zoom)

आ दिल में हलचल कर दूँ, आ तुझको पागल कर दूँ
मेरी आँखों में जादू, मेरी साँसों में खुशबू
जब मेरा ये तन लचके, जाए ना कोई बचके
कोई बचके, बचके-बचके, हाँ-हाँ, जी बचके
(Zoom, zoom, zoom, zoom)

सूरत ही मैंने ऐसी पाई, सूरत ही मैंने ऐसी पाई
कहते हैं मुझको, "हवा हवाई" (हवा हवाई)
हवा हवाई (हवा हवाई), हवा हवाई, हवा हवाई
(Zoom, zoom, zoom, zoom, zoom)

बिजली गिराने मैं हूँ आयी
कहते हैं मुझको, "हवा हवाई" (हवा हवाई)
हवा हवाई (हवा हवाई), हवा हवाई, हवा हवाई
(Zoom, zoom, zoom, zoom, zoom)



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link