Sheeshe Ka Samundar (From "the Xpose")

शीशे का समुंदर
पानी की दीवारें

शीशे का समुंदर
पानी की दीवारें
माया है, भरम है
मोहब्बत की दुनिया
इस दुनिया में जो भी गया
वो तो गया!

हो, शीशे का समुंदर
पानी की दीवारें
माया है, भरम है
मोहब्बत की दुनिया
इस दुनिया में जो भी गया
वो तो गया!

हो, शीशे का समुंदर
पानी की दीवारें

बर्फ की रेतों पे
शरारों का ठिकाना
गर्म सेहराओं में
नर्मियों का फ़साना
यादों का आईना
उठता है जहाँ
सच की परछाईयां
हर जगह आती है नज़र

सोने के हैं बादल
पत्थरों की बारिश
माया है, भरम है
मोहब्बत की दुनिया
इस दुनिया में जो भी गया
वो तो गया!

हो, शीशे का समुंदर
पानी की दीवारें
वो ओ ओ...

दिल की इस दुनिया में
सरहदें होती नही
दर्द भरी आँखों में
राहतें सोती नही
जीतने एहसास हैं
अन-बुझी प्यास है
ज़िन्दगी का फलसफा
प्यार की पनाहों में छुपा

धूप की हवायें
काँटों के बगीचे
माया है, भरम है
मोहब्बत की दुनिया
इस दुनिया में जो भी गया
वो तो गया!

हो, शीशे का समुंदर
पानी की दीवारें



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link