Koi Laila Hamein Bhi Jara Dekhe

कोई लैला हमें भी ज़रा देखे
कोई लैला हमें भी ज़रा देखे
हम भी रखते हैं दिल फ़ौलाद का
कोई ਸੋਹਣੀ हमें भी प्यार कर ले
ओ, कोई ਸੋਹਣੀ हमें भी प्यार कर ले
हिस्सा दे देंगे हम जायदाद का
कोई लैला हमें भी ज़रा देखे
हम भी रखते हैं दिल फ़ौलाद का

लड़की चाहिए जवान, जो दे हम पे अपनी जान
जो दे हम पे अपनी जान, लड़की चाहिए जवान
जिसके गाल हों गुलाबी, जिसकी चाल हो शराबी
जिसकी सूरत हो किताबी, लिखें ख़त जो जवाबी
(ताला खोल देगी चाबी, ताला खोल देगी चाबी)
(ताला खोल देगी चाबी, ताला खोल देगी चाबी)

कोई लैला हमें भी ज़रा देखे
हम भी रखते हैं दिल फ़ौलाद का
कोई ਸੋਹਣੀ हमें भी प्यार कर ले
हिस्सा दे देंगे हम जायदाद का

मरने का अंदाज़ अलग, है जीने का अंदाज़ अलग

मरने का अंदाज़ अलग, है जीने का अंदाज़ अलग
सुर एक हैं, ताल एक है, रंग अलग हैं, साज़ अलग
जब भी की हैं हमने की हैं, यारों, काम की बातें
ਆਜਾ, ਕੁੜੀਏ ਛੇਤੀ, ਆਜਾ, ਸੱਜ ਜਾਏਂਗੀ ਰਾਤੇਂ
हाँ-हाँ, सज जाएँगी रातें, ओए-होए, सज जाएँगी रातें

कोई लैला हमें भी ज़रा देखे
हम भी रखते हैं दिल फ़ौलाद का
ओ, कोई ਸੋਹਣੀ हमें भी प्यार कर ले
हिस्सा दे देंगे हम जायदाद का

देश हमारा महकता गुलशन, हम हैं इसके माली
लहू से अपने सींचेंगे हम इसकी डाली-डाली
आन वतन है, शान वतन, ईमान वतन है, जान वतन
यार वतन है, प्यार वतन, धर्म वतन है, कर्म वतन

(आन वतन है, शान वतन, ईमान वतन है, जान वतन) आन वतन है
(यार वतन है, प्यार वतन, धर्म वतन है, कर्म वतन) शान वतन
(आन वतन है, शान वतन, ईमान वतन है, जान वतन) ईमान वतन है
(यार वतन है, प्यार वतन, धर्म वतन है, कर्म वतन) जान वतन

(आन वतन है, शान वतन, ईमान वतन है, जान वतन) यार वतन है
(यार वतन है, प्यार वतन, धर्म वतन है, कर्म वतन) प्यार वतन
(आन वतन है, शान वतन, ईमान वतन है, जान वतन) धर्म वतन है
(यार वतन है, प्यार वतन, धर्म वतन है, कर्म वतन) कर्म वतन

जाए वतन पे अपनी जान, हम इस पे क़ुर्बान
जाए वतन पे अपनी जान, हम इस पे क़ुर्बान
हम इस पे क़ुर्बान, हम इस पे क़ुर्बान
हम इस पे क़ुर्बान, हम इस पे क़ुर्बान
हम इस पे क़ुर्बान, हम इस पे क़ुर्बान
हम इस पे क़ुर्बान



Credits
Writer(s): Noor Devasi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link