Aaj Tumse Door Hokar Aesa Roya

आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यार
आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यार

चाँद रोया साथ मेरे, रात रोई बार-बार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोई बार-बार

कुछ तुम्हारी बंदिशें हैं, कुछ हैं मेरे दायरे
जब मुक़द्दर ही बने दुश्मन तो कोई क्या करे?
हाय, कोई क्या करे?
इस मुकद्दर पर किसी का, क्या है आखिर इख़्तियार?

चाँद रोया साथ मेरे, रात रोई बार-बार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोई बार-बार

हर तमन्ना से जुदा मैं, हर खुशी से दूर हूँ
जी रहा हूँ, क्यूँके जीने के लिए मज़बूर हूँ
हाय, मैं मजबूर हूँ
मुझको मरने भी ना देगा, ये तुम्हारा इंतज़ार

चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार-बार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार-बार



Credits
Writer(s): Anjaan, Usha Khanna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link