Inteha Aaj Ishq Ki Kardi

इंतहा आज इश्क़ की कर दी
इंतहा आज इश्क़ की कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
इंतहा आज इश्क़ की कर दी

था अँधेरा ग़रीब ख़ाने में
था अँधेरा ग़रीब ख़ाने में
था अँधेरा ग़रीब ख़ाने में
आपने आ के रौशनी कर दी
आपने आ के रौशनी कर दी
आपने आ के रौशनी कर दी
आपने आ के रौशनी कर दी

देने वाले ने उनको हुस्न दिया
देने वाले ने उनको हुस्न दिया
देने वाले ने उनको हुस्न दिया
और अता मुझको आशिक़ी कर दी
और अता मुझको आशिक़ी कर दी

तुमने ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे बिखरा कर
तुमने ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे बिखरा कर
तुमने ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे बिखरा कर
शाम रंगीन और भी कर दी
शाम रंगीन और भी कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
इंतहा आज इश्क़ की कर दी
इंतहा आज इश्क़ की कर दी



Credits
Writer(s): Payam Sayeedi, Jagjit Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link