Saj Dhaj Kar Baithi Maa

सज धज के (जय हो)
सज धज के (जय हो)
सज धज के (जय हो)
सज धज कर बैठी माँ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
(सज धज कर बैठी माँ)
(ओर मन्द मन्द मुस्काए)
आओ नज़र उतारे मैया की
आओ नज़र उतारे मैया की
कही माँ को नज़र न लग जाय
(कही माँ को नज़र न लग जाय)
सज धज कर बैठी माँ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
(सज धज कर बैठी माँ)
(ओर मन्द मन्द मुस्काए)

कोई काजल डिब्बी ले आओ
(कोई काजल डिब्बी ले आओ)
मैया को टीका लगा जाओ
(मैया को टीका लगा जाओ)
मेरी भोली भालि मैया को
(मेरी भोली भालि मैया को)
भकतों की नज़र न लग जाय
(भकतों की नज़र न लग जाय)
सज धज कर बैठी माँ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
(सज धज कर बैठी माँ)
(ओर मन्द मन्द मुस्काए)

जब मैया चलती पग रख कर
(जब मैया चलती पग रख कर)
पाँव के घुंघरू बोल रहे
(पाँव के घुंघरू बोल रहे)
इस प्यारी प्यारी पायल को
(इस प्यारी प्यारी पायल को)
कंजकों की नज़र न लग जाये
(कंजकों की नज़र न लग जाये)
सज धज कर बैठी माँ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
(सज धज कर बैठी माँ)
(ओर मन्द मन्द मुस्काए)

मेरी माँ का मुखड़ा भोला हैं
(मेरी माँ का मुखड़ा भोला हैं)
चुनरी मे चंदा लिपटा हैं
(चुनरी मे चंदा लिपटा हैं)
इस सुंदर प्यारे मुखड़े को
(इस सुंदर प्यारे मुखड़े को)
चंदा की नज़र न लग जाय
(चंदा की नज़र न लग जाय)
सज धज कर बैठी माँ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
(सज धज कर बैठी माँ)
(ओर मन्द मन्द मुस्काए)

मेरी माँ की लीला न्यारी हैं
(मेरी माँ की लीला न्यारी हैं)
तेरी सुंदर शेर सवारी हैं
(तेरी सुंदर शेर सवारी हैं)
इस जग की पालन हारी को
(इस जग की पालन हारी को)
कही खुद की नज़र न लग जाय
(कही खुद की नज़र न लग जाय)
सज धज कर बैठी माँ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
(सज धज कर बैठी माँ)
(ओर मन्द मन्द मुस्काए)
आओ नज़र उतारे मैया की
(आओ नज़र उतारे मैया की)
कही माँ को नज़र न लग जाय
(कही माँ को नज़र न लग जाय)
सज धज कर बैठी माँ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
(सज धज कर बैठी माँ)
(ओर मन्द मन्द मुस्काए)
सज धज कर बैठी माँ
ओर मन्द मन्द मुस्काए
(सज धज कर बैठी माँ)
(ओर मन्द मन्द मुस्काए)



Credits
Writer(s): Surinder Kohli, Narendra (neelam Mata)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link