Harkat

हरकत होने लगी है
कहीं पे हवा चली है
आहट बहुत दूर है
मगर अब ज़ाहिर होने लगी है

हरकत होने लगी है
कहीं पे हवा चली है
ज़रूरत थी अरसों से
मगर अब जाकर वजह बनी है

अपने दिल की बात साथ-साथ लेकर
इंक़लाब ये जज़बात लेकर
बढ़ रहा है संग-संग कारवाँ

देखो इक नया पैग़ाम लेकर
इक नई पहचान लेकर
बढ़ रहा है संग-संग कारवाँ

हरकत होने लगी है
कहीं पे हवा चली है
राहत होने लगी है
मगर आफ़त ना टली है

थोड़ा सा गौर फरमाएँ
इस ओर भी देखें ज़रा
बदले हैं तौर और हवाएँ
ज़माना आया है अब नया

अपने दिल की बात साथ-साथ लेकर
इंक़लाब ये जज़बात लेकर
बढ़ रहा है संग-संग कारवाँ

देखो इक नया पैग़ाम लेकर
इक नई पहचान ले कर
बढ़ रहा है संग-संग कारवाँ

अपने दिल की बात साथ-साथ लेकर
इंक़लाब ये जज़बात लेकर
बढ़ रहा है संग-संग कारवाँ

देखो इक नई सौगात लेकर
इक नई पहचान लेकर
बढ़ रहा है संग-संग कारवाँ

हरकत होने लगी है
कहीं पे हवा चली है



Credits
Writer(s): Ankur Tewari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link