Youn To Mohabbat Ka

यूँ तो मोहब्बत का दुश्मन ज़माना है
फिर भी जवानी में दिल तो लगाना है, हाँ
हाँ, यूँ तो मोहब्बत का दुश्मन ज़माना है
फिर भी जवानी में दिल तो लगाना है, हाँ

हाँ, दिल है तो धड़केगा, शोला तो भड़केगा
शम्मा जलेगी तो परवाना आएगा
हो, आँचल तो लहकेगा, तन-मन तो बहकेगा
मस्ती में मौसम तो झूमेगा-गाएगा

तनहाइयों में सपने सजाना
दस्तूर है ये सदियों पुराना
चुन कर किसी को अपना बनाना

हाँ, यूँ तो मोहब्बत का दुश्मन ज़माना है
फिर भी जवानी में दिल तो लगाना है, हाँ
हाँ, यूँ तो मोहब्बत का दुश्मन ज़माना है
फिर भी जवानी में दिल तो लगाना है, हाँ

तेरे लिए हूँ मैं, मेरे लिए है तू
तुझ से मुझी तक ये दुनिया सुहानी है
धरती से अंबर तक, फूलों से तारों तक
तेरा फ़साना है, मेरी कहानी है

बदली हुई हैं सारी फ़िज़ाएँ
बाँहों में जब से आयी हैं बाँहें
सजने लगी हैं जीवन की राहें

ओए-ओए, यूँ तो मोहब्बत का दुश्मन ज़माना है
फिर भी जवानी में दिल तो लगाना है, हाँ
हाँ-हाँ, यूँ तो मोहब्बत का दुश्मन ज़माना है
फिर भी जवानी में दिल तो लगाना है, हाँ



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Sumeet Chopra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link