Mann Re Jagannath Se Lagan Lagaale

मन रे
जगन्नाथ से लगन लगा ले

जगन्नाथ से लगन लगा ले
जगन्नाथ से लगन लगा ले

मैत्री देव है नाम प्रभु का
हो, मैत्री देव है नाम प्रभु का
उनको अपना मीत बना ले

(जगन्नाथ से लगन लगा ले)
(जगन्नाथ से लगन लगा ले)

प्रेम सगाई ऊँची सब से (ऊँची सब से, ऊँची सब से)
बात रही है जग में कब से (जग में कब से, जग में कब से)
प्रेम सगाई ऊँची सब से
बात रही है जग में कब से

प्यार सुमन से पूजन कर ले
ओ, प्यार सुमन से पूजन कर ले
जीवन अपना सफल बना ले

(जगन्नाथ से लगन लगा ले)
(जगन्नाथ से लगन लगा ले)

अब तक तूने मन भरामाया
दिन-दिन केवल पाप कमाया
अब तक तूने मन भरामाया
दिन-दिन केवल पाप कमाया

गिर जाएगा बोझ पाप का
हो, गिर जाएगा बोझ पाप का
उनके आगे शीश नवा ले

(जगन्नाथ से लगन लगा ले)
(जगन्नाथ से लगन लगा ले)

सच्चे भाव के भूखे दाता (भूखे दाता, भूखे दाता)
जूठा फल भी उनको भाता (उनको भाता, उनको भाता)
सच्चे भाव के भूखे दाता
जूठा फल भी उनको भाता

तज माया के बँधन सारे
ओ, तज माया के बँधन सारे
मायाधर से प्रीत जमा ले

(जगन्नाथ से लगन लगा ले)
(जगन्नाथ से लगन लगा ले)

(जगन्नाथ से लगन लगा ले)
(जगन्नाथ से लगन लगा ले)



Credits
Writer(s): Guru Krishan Goswami, Shantnu-gurukrishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link