Hey Shivshankar Hey Abhayankar

हे शिव शंकर, हे अभयंकर
हे शिव शंकर, हे अभयंकर

हे शिव शंकर, हे अभयंकर, माँगू तुझसे दान
हे शिव शंकर, हे अभयंकर, माँगू तुझसे दान

हर विपदा से, हर संकट से कर मेरा कल्याण

तू मेरी लाज बचाना, तू उनका वचन निभाना
तू मेरी लाज बचाना, तू उनका वचन निभाना
हे शिव शंकर, हे अभयंकर

दिन, रैना थम जाए, अंबर धरती पे छुप जाए
हो तेरा संकेत तो भोले, चलता समय रुक जाए

तू जो चाहे, तू जो चाहे बदल के रख दे विधना का ये विधान

तू मेरी लाज बचाना, तू उनका वचन निभाना
तू मेरी लाज बचाना, तू उनका वचन निभाना
हे शिव शंकर, हे अभयंकर

सुख का चाँद छुपा है, आए दुख की रात अंधेरी
मेरी नहीं हैं भोले शंकर, है ये परीक्षा तेरी

मेरी बिगड़ी, मेरी बिगड़ी बात बनी तो है तेरा ही मान

तू मेरी लाज बचाना, तू उनका वचन निभाना
तू मेरी लाज बचाना, तू उनका वचन निभाना
हे शिव शंकर, हे अभयंकर

हे त्रिलोचन, हे करुणाकर, हे कैलाश के वासी
कालचक्र को रोक दे, तू है महाकाल अविनाशी

मेरे कष्ट का, मेरे कष्ट का कर दे निवारण, करूँ मैं तेरा ध्यान

तू मेरी लाज बचाना, तू उनका वचन निभाना
तू मेरी लाज बचाना, तू उनका वचन निभाना
हे शिव शंकर, हे अभयंकर

भस्मेश्वर, हे विश्वनाथ, हे दया के सागर
श्रद्धा से मैं भर के लाई गंगा जल की ये गागर
दूर कर दे हर इक बाधा, द्वार पे तेरे आऊँ
प्रण ये मेरा पूरा कर दे, जल ये तुझपे चढ़ाऊँ
जल ये तुझपे चढ़ाऊँ
जल ये तुझपे चढ़ाऊँ

(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)



Credits
Writer(s): Surinder Kohli, Yashwant Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link