Dil Haare

सुनते हैं, मेरे बिन अब
ढूंढें हैं तूने नए ज़मानें
आई है एक ख़बर फिर
पता चला है कि तुम कहाँ हो

मुझको यकीन है वहाँ पर
तुमको भी आती होंगी ज़रूर (ज़रूर)
यादें मेरी
मैंने हैं ग़ुज़ारे पल हज़ार (मैंने हैं ग़ुज़ारे पल हज़ार)
तुझपे था किया जो ऐतबाऱ (तुझपे था किया जो ऐतबाऱ)
तुझपे एक क्या सौ बार (तुझपे एक क्या सौ बार)
तुझपे हारे दिल हारे (तुझपे हारे दिल हारे)
दिल हारे (दिल हारे)
दिल हारे (दिल हारे)
हारे दिल हारे (दिल हारे)

रात कल, फिर पढ़े थे हाँ
तेरे लिखे खत सारे पुराने
सुबह फिर, खुद को पाया गुम
चारों तरफ़ थे पन्ने, लिफ़ाफे

मुझको यकीं है वहाँ पर
तुमको भी आती होंगी ज़रूर
यादें मेरी
मैंने हैं ग़ुज़ारे पल हज़ार
तुझपे था किया जो ऐतबाऱ
तुझपे एक क्या सौ बार
तुझपे हारे दिल हारे
दिल हारे
दिल हारे
हारे दिल हारे

दिल हारे
दिल हारे
दिल हारे
हारे दिल हारे
दिल हारे
दिल हारे
हारे दिल हारे



Credits
Writer(s): Ankur Tewari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link