Boloji Kaisi Kahin

जाने या ना जाने, कोई माने या ना माने
तेरी तरह, मेरी तरह बनके मस्ताने

जाने या ना जाने, कोई माने या ना माने
तेरी तरह, मेरी तरह बनके मस्ताने
अच्छे-खासे लोग भी हो जाते हैं दीवाने

बोलो, बोलो जी कैसी कही?
हाँ, वाह जी वाह, अच्छी कही
बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही

जाने या ना जाने, कोई माने या ना माने
तेरी तरह, मेरी तरह बनके मस्ताने
अच्छे-खासे लोग भी हो जाते हैं दीवाने

बोलो, बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही
बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही

पागल हैं ये प्रेमी सारे...
पागल हैं ये प्रेमी सारे, रात को जो गिनते हैं तारे
हो, गिनने पर आओ तो जोबन के दिन चार हैं सारे
चार दिनों में दो दिन आहें भर-भर के गुज़ारे
बाक़ी के दो दिन तो हँस ले, मौज उड़ा ले, प्यारे

बोलो, बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही
बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही

कोई vote जमा करता है, कोई note जमा करता है
कोई vote जमा करता है, कोई note जमा करता है
Vote हो या note दोनों बड़े हरजाई
जिस से प्यार किया उसी के दिल पे चोट लगाई
इनका आना राम दुहाई, जाना राम दुहाई

बोलो, बोलो जी कैसी कही?
हाँ, वाह जी वाह, अच्छी कही
बोलो जी कैसी कही?
हाँ, वाह जी वाह, अच्छी कही

दिल पे लगा है अक़ल का ताला
दिल पे लगा है अक़ल का ताला
रस्म-ओ-रिवाज़ों की चाबी वाला
ओ, दिलवालों, इस ताले को तोड़ो, इसको खोलो
सारी दुनिया को एक तराज़ू में ना तोलो
इस दिल से भी पूछो तेरी क्या मर्ज़ी है? बोलो, बोलो

बोलो जी कैसी कही?
हाँ, वाह जी वाह, अच्छी कही
बोलो जी कैसी कही?
हाँ, वाह जी वाह, अच्छी कही

जाने या ना जाने, कोई माने या ना माने
तेरी तरह, मेरी तरह बनके मस्ताने
अच्छे-खासे लोग भी हो जाते हैं दीवाने

बोलो, बोलो
बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही
बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही

अरे, बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही
बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही
बोलो जी कैसी कही?
वाह जी वाह, अच्छी कही



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link