Bheega Bheega Hai Mausam

भीगा-भीगा है...
खोया-खोया है...

भीगा-भीगा है मौसम, खोया-खोया है आलम
हो, ठंडी-ठंडी चले हवा, प्यार का उस पे नशा
ठंडी-ठंडी चले हवा, प्यार का उस पे नशा
ऐसे में अब कैसे कोई दिल को सँभाले?

भीगा-भीगा है मौसम, खोया-खोया है आलम
हो, ठंडी-ठंडी चले हवा, प्यार का उस पे नशा
ठंडी-ठंडी चले हवा, प्यार का उस पे नशा
ऐसे में अब कैसे कोई दिल को सँभाले?
भीगा-भीगा है मौसम, खोया-खोया है आलम

तेरे लिए जाँ है और तेरे लिए दिल
तेरी-मेरी राहों की एक ही मंज़िल
तेरे लिए जाँ है और तेरे लिए दिल
तेरी-मेरी राहों की एक ही मंज़िल

देता है दिल ये सदा, तू ही है जान-ए-वफ़ा
तू है अगर बाँहों में तो कैसा कोई ग़म?

भीगा-भीगा है मौसम, खोया-खोया है आलम
हो, ठंडी-ठंडी चले हवा, प्यार का उस पे नशा
ठंडी-ठंडी चले हवा, प्यार का उस पे नशा
ऐसे में अब कैसे कोई दिल को सँभाले?
भीगा-भीगा है मौसम, खोया-खोया है आलम

तू ही मेरा जीवन, है तू ही मेरा प्यार
तू ही मेरी पूजा, है तू ही सिंगार
तू ही मेरा जीवन, है तू ही मेरा प्यार
तू ही मेरी पूजा, है तू ही सिंगार

तेरे बिन क्या है मेरा? ना छूटे साथ तेरा
आजा-आजा, मेरे सनम, तुझे है क़सम

भीगा-भीगा है मौसम, खोया-खोया है आलम
हो, ठंडी-ठंडी चले हवा, प्यार का उस पे नशा
ठंडी-ठंडी चले हवा, प्यार का उस पे नशा
ऐसे में अब कैसे कोई दिल को सँभाले?

भीगा-भीगा है मौसम (भीगा-भीगा है मौसम)
खोया-खोया है आलम (खोया-खोया है आलम)
भीगा-भीगा है मौसम (भीगा-भीगा है मौसम)
खोया-खोया है आलम (खोया-खोया है आलम)
भीगा-भीगा है मौसम (भीगा-भीगा है मौसम)
खोया-खोया है... (खोया-खोया है...)



Credits
Writer(s): Vinoo Mahendra, Jatin Pandit, Lalitraj Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link