Ghunghta Kholna Ghunghta

घूँघटा, खोल ना घूँघटा
घूँघटा, खोल ना घूँघटा
घूँघटा खोलते ही होश उड़ जाएगा
नैन से नैन मिलें, चैन आ जाएगा

ਢੋਲਨਾ, हो, ज़रा बोल ना
घूँघटा, खोल ना घूँघटा
घूँघटा खोलते ही होश उड़ जाएगा
नैन से नैन मिलें, चैन आ जाएगा

ਢੋਲਨਾ, हो, ज़रा बोल ना
घुँघटा, खोल ना घूँघटा

अंबर के तारे सारे के सारे
आँगन में मेरे उतारो
रोशनी को एक दीया काफ़ी है मेरे पिया
मुझ पर ये ज़ुल्म ना गुज़ारो

अंबर के तारे सारे के सारे
आँगन में मेरे उतारो
रोशनीको एक दीया काफ़ी है मेरे पिया
मुझ पर ये ज़ुल्म ना गुज़ारो

फूल बहुत होंगे तो बाग़ मुस्कुराएगा
एक चाँद से ही सारा गगन चमक जाएगा

घूँघटा, खोल ना घूँघटा
घूँघटा, खोल ना घूँघटा
घूँघटा खोलते ही होश उड़ जाएगा
नैन से नैन मिलें, चैन आ जाएगा

ਢੋਲਨਾ, हो, ज़रा बोल ना
घूँघटा, खोल ना घूँघटा

पीछे पड़े हो, हरदम खड़े हो
बाँहों का तुम घेरा डाले
औरों को तकें नहीं, तुझ से नज़र हटे नहीं
नज़र मेरी तेरे हवाले

पीछे पड़े हो, हरदम खड़े हो
बाँहों का तुम घेरा डाले
औरों को तकें नहीं, तुझ से नज़र हटे नहीं
नज़र मेरी तेरे हवाले

जितना प्यार तेरा पिया जिया सह ना पाएगा
देवता जो देखे तुझे वो भी बहक जाएगा

ਢੋਲਨਾ, हो, ज़रा बोल ना
ਢੋਲਨਾ, हो, ज़रा बोल ना
घूँघटा खोलते ही होश उड़ जाएगा
नैन से नैन मिलें, चैन आ जाएगा

ਢੋਲਨਾ, हो, ज़रा बोल ना
घूँघटा, खोल ना घूँघटा
ਢੋਲਨਾ, हो, ज़रा बोल ना
घूँघटा, खोल ना घूँघटा



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link