Gangajal Shiv Ji Pe Chadhao

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्
सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

गंगाजल शिव जी पे चढ़ाओ
तन-मन होगा पावन
गंगाजल शिव जी पे चढ़ाओ
तन-मन होगा पावन

शिव-शंभु का ध्यान लगाओ
शिव-शंभु का ध्यान लगाओ
बन जाएगा जीवन
बन जाएगा जीवन

गंगाजल शिव जी पे चढ़ाओ
तन-मन होगा पावन

धूम-धूम, त-न-न-न, तन, त-न-न-न-न-न
धूम-धूम, त-न-न-न, तन, त-न-न-न-न-न
धूम-धूम, त-न-न-न, तन, त-न-न-न-न-न
धूम-धूम, त-न-न-न, तन, त-न-न-न-न-न

शिव शंकर सा कोई ना देवा
श्रद्धा, भक्ति से कर लो सेवा
हो, शिव शंकर सा कोई ना देवा
श्रद्धा, भक्ति से कर लो सेवा

बेल, धतूरा शिव को चढ़ाओ
बेल, धतूरा शिव को चढ़ाओ
जो माँगो शिव से, पा जाओ
जो माँगो शिव से, पा जाओ

गंगाजल शिव जी पे चढ़ाओ
तन-मन होगा पावन

शिव संग पार्वती जी सोहें
गणपती, कार्तिकय मन मोहे
ओ, शिव संग पार्वती जी सोहें
गणपती, कार्तिकय मन मोहे

दर्शन करके बिगड़ी बना लो
दर्शन करके बिगड़ी बना लो
हाथ जोड़ कर शीश झुकाओ
हाथ जोड़ कर शीश झुकाओ

गंगाजल शिव जी पे चढ़ाओ
तन-मन होगा पावन

हर, हर, हर गंगे, हर, हर, हर शंभु
हर, हर, हर गंगे, हर, हर, हर शंभु
हर, हर, हर गंगे, हर, हर, हर शंभु
हर, हर, हर गंगे, हर, हर, हर शंभु

शंभु, शंभु



Credits
Writer(s): Sanjayraj Gaurinandan, Mishra Kiran
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link