Koi Aaya Aane Bhi De (From "Kaala Sona")

कोई आया, आने भी दे
कोई गया, जाने भी दे
कोई आया, आने भी दे
कोई गया, जाने भी दे

(ल-ल-ला), तुझको तो है मस्ती में जीना, जी ले

कोई आया, आने भी दे
कोई गया, जाने भी दे

(ल-ल-ला), तुझको तो है मस्ती में जीना, जी ले

कोई आया, आने भी दे

तू तो है दीवाना, बहके जा, महके जा
ख़ुशी के नशे में, ऐसे ही मजे में, आ-हा
तू तो है दीवाना, बहके जा, महके जा
ख़ुशी के नशे में, ऐसे ही मजे में, आ-हा

महफ़िल में रंग भरता जा सुबह तलक, रंगीले

कोई आया, आने भी दे
कोई गया, जाने भी दे

(ल-ल-ला), तुझको तो है मस्ती में जीना, जी ले

कोई आया, आने भी दे

झूमे जा मस्ताने, छेड़े जा तराने
कल क्या हो क्या जाने, जाने ये तुम्हारी बला
झूमे जा मस्ताने, छेड़े जा तराने
कल क्या हो क्या जाने, जाने ये तुम्हारी बला

आगे भी होने दे अँधेरा, सपने तो है चमकीले

कोई आया, आने भी दे
कोई गया, जाने भी दे

(ल-ल-ला), तुझको तो है मस्ती में जीना, जी ले

कोई आया (कोई आया)
कोई आया, कोई आया (कोई आया)
कोई आया, कोई आया (कोई आया)
कोई आया



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link