Neend Na Mujhko Aaye (Mikey McCleary Mix) [From "Shaandaar"]

ओ, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके, कोई आ के, सोया प्यार जगाए
ओ, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके, कोई आ के, सोया प्यार जगाए
ओ, नींद ना मुझको आए

सोया हुआ संसार है, सोया हुआ संसार
सोया हुआ संसार है, सोया हुआ संसार
मैं जागूँ यहाँ, तू जागे वहाँ
एक दिल में दर्द दबाए

ओ, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके, कोई आ के, सोया प्यार जगाए
ओ, नींद ना मुझको आए

एक बीच में दीवार है, एक बीच में दीवार
एक बीच में दीवार है, एक बीच में दीवार
मैं तड़पूँ यहाँ, तू तड़पे वहाँ
हाय, चैन जिया नहीं पाए

ओ, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके, कोई आ के, सोया प्यार जगाए
ओ, नींद ना मुझको आए

मैं हूँ यहाँ बेक़रार रे, तू है वहाँ बेक़रार
मैं हूँ यहाँ बेक़रार रे, तू है वहाँ बेक़रार
मैं गाऊँ यहाँ, तू गाए वहाँ
हाय, दिल को दिल बहलाए

ओ, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके, कोई आ के, सोया प्यार जगाए
ओ, नींद ना मुझको आए



Credits
Writer(s): Kalyanji-anandji, Pyarelal Santoshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link