Hey Mahaveer Karo Kalyan

मंगल मूरति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली, हनुमान
हे महावीर, करो कल्याण
हे महावीर, करो कल्याण

तीनों लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज सँवारा
तीनों लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज सँवारा

हे जगवंदन, केसरीनंदन
हे जगवंदन, केसरीनंदन
कष्ट हरो, हे कृपा निधान
कष्ट हरो, हे कृपा निधान

मंगल मूरति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली, हनुमान
हे महावीर, करो कल्याण
हे महावीर, करो कल्याण

तेरे द्वारे जो भी आया
खाली नहीं कोई लौटाया
तेरे द्वारे जो भी आया
खाली नहीं कोई लौटाया

दुर्गम काम बनावन हारे
दुर्गम काम बनावन हारे
मंगलमय दीजो वरदान
मंगलमय दीजो वरदान

मंगल मूरति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली, हनुमान
हे महावीर, करो कल्याण
हे महावीर, करो कल्याण

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग, हरे सब पीरा
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग, हरे सब पीरा

राम, लखन, सीता मन बसिया
राम, लखन, सीता मन बसिया
शरण पड़े का कीजे ध्यान
शरण पड़े का कीजे ध्यान

मंगल मूरति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली, हनुमान
हे महावीर, करो कल्याण
हे महावीर, करो कल्याण

...करो कल्याण
...करो कल्याण



Credits
Writer(s): Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link