Unpe Sadke Dilon Jaan

उनपे ਸਦਕੇ...

उनपे ਸਦਕੇ दिल-ओ-जाँ कर बैठे हैं
इस शौक़-ए-जुनूँ में जीते-जी मर बैठे हैं
देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं
देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं

उनपे ਸਦਕੇ दिल-ओ-जाँ कर बैठे हैं
इस शौक़-ए-जुनूँ में जीते-जी मर बैठे हैं
देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं
देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं

महबूब मेरा आया है ऐसे
बेताब दिल में मेहमान बन के
उतरे फ़लक से कोई फ़रिश्ता
हो, जैसे ज़मीं पे इंसान बन के

ख़ाबों से हम दामन भर बैठे हैं

देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं
देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं

जान-ए-जहाँ की एक अदा पे
दोनों जहाँ को वार दिया है
मौत उसे क्या मारेगी जिसको
उनकी नज़र ने मार दिया है

मरने का क्या समाँ कर बैठे हैं

देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं
देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं

उनके सितम को गवारा करेंगे
उनके सितम को गवारा करेंगे
उनके करम को सराहा करेंगे
जान रहे या जान से जाएँ
मर के भी वादा निबाह करेंगे

उनसे ऐसा वादा कर बैठे हैं

देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं
देखा-देखा है जब से, तब से उनको हम सजदा कर बैठे हैं



Credits
Writer(s): Anjaan, Pyarelal Ramprasad Sharma, Laxmikant Shantaram Kudalkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link