Kisi Ko Chahun Tumhare Siva Khuda Na Kare

किसी को चाहूँ तुम्हारे सिवा, खुदा ना करे
किसी को चाहूँ तुम्हारे सिवा, खुदा ना करे
हो और भी कोई दिल का खुदा
हो और भी कोई दिल का खुदा
खुदा ना करे
किसी को चाहूँ तुम्हारे सिवा, खुदा ना करे

जो ज़िंदगी बन के तुम मिले तो
ऐसा मुझे लगा, ऐसा मुझे लगा
तुम्ही तो दिल में धड़कते हो
धड़कनों की जगह, धड़कनों की जगह

तुम्हारा प्यार हो दिल से जुदा
तुम्हारा प्यार हो दिल से जुदा
खुदा ना करे
किसी को चाहूँ तुम्हारे सिवा, खुदा ना करे

तुम्हारे दिल में वफ़ा की जन्नत
देखे सदा सनम, देखे सदा सनम
तुम्हारी आँखों में अपनी सूरत
देखे सदा सनम, देखे सदा सनम

मैं देखूँ और कोई आईना
मैं देखूँ और कोई आईना
खुदा ना करे
किसी को चाहूँ तुम्हारे सिवा, खुदा ना करे

किसी को चाहूँ तुम्हारे सिवा, खुदा ना करे
हो और भी कोई दिल का खुदा
हो और भी कोई दिल का खुदा
खुदा ना करे
किसी को चाहूँ तुम्हारे सिवा, खुदा ना करे
खुदा ना करे



Credits
Writer(s): Payam Sayeedi, Naresh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link