Bilkul Socha Na (From "Ishq Forever")

बिल्कुल सोचा ना, बिल्कुल समझा ना, कैसे ये सब हो गया?
बिल्कुल सोचा ना, बिल्कुल समझा ना, कैसे ये सब हो गया?
प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
हो-हो, प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया

बिल्कुल सोचा ना, बिल्कुल समझा ना, कैसे ये सब हो गया?
प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
हो-हो, प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
तुम मुझसे अनजान थे, मैं तुमसे अनजान थी
मुझको ना थी कुछ ख़बर, मैं कितनी नादान थी

अब तो हर लम्हा एक बेचैनी है, ये क्या ग़ज़ब हो गया?
प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
हो-हो, प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
आहिस्ता-आहिस्ता हम कब इतने पास आ गए
दिल से गुज़रते हुए एहसास पे छा गए

पहले ना हाल अपना ऐसा था, जो हाल अब हो गया
प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
हो-हो, प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
ये तेरा जादू है या इश्क़ का है ये असर?
क्यूँ लंबी रातें मुझे लगने लगीं मुख़्तसर?

ना दिन गुज़रे हैं, ना पल कटते हैं, कुछ तो अजब हो गया
प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
हो-हो, प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया

बिल्कुल सोचा ना, बिल्कुल समझा ना, कैसे ये सब हो गया?
प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया
हो-हो, प्यार मुझे तुमसे ही जाने कब हो गया



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link