Ankhon Mein Kajal Hai - From "Doosara Aadmi"

आँखों में (काजल है)
काजल में (hmm, मेरा दिल है)

आँखों में (hmm, काजल है)
काजल में (हो, मेरा दिल है)
आँखों में (काजल है)
काजल में (दिल है)

चलो, दिल में बिठा के तुम्हें
तुमसे ही प्यार किया जाए
हो, चलो, दिल में बिठा के तुम्हें
तुमसे ही प्यार किया जाए

बालों में (ख़ुशबू है)
ख़ुशबू में (तू ही तू है)
बालों में (ख़ुशबू है)
ख़ुशबू में (तू है)

चलो, फूलों के तले कहीं
बाँहों का हार किया जाए
चलो, फूलों के तले कहीं
बाँहों का हार किया जाए

तुम तो हो मेरी बहार, मेरी नज़र में खिलो
कलियों से मिलके, सनम, फिर आके हमसे मिलो
ऐसे तेरे नैना लड़े जैसे कोई नशा चढ़े
हाय, बिंदिया हँसे चली जाए

तेरी बिंदिया (दर्पण है)
दर्पण में (साजन है)
तेरी बिंदिया (दर्पण है)
दर्पण में (सजन)

चलो, बिंदिया से लेके तुम्हें
दिल में उतार लिया जाए
हो, चलो, दिल में बिठा के तुम्हें
तुमसे ही प्यार किया जाए

कैसा है अपना मिलन, कैसी मुलाक़ात है
जैसे अदा में मेरी कोई नई बात है
बनी रहे अदा तेरी, सदा रहे वफ़ा मेरी
ऐसे ही ये जीवन बीत जाए

जीवन क्या? (Hey, चाहत है)
चाहत क्या? (Hmm, जीवन है)
जीवन क्या? (चाहत है)
चाहत क्या? (जीवन)

चलो, सारे जीवन का यहीं
मिलके इक़रार किया जाए
हो, चलो, दिल में बिठा के तुम्हें
तुमसे ही प्यार किया जाए

आँखों में (hey, काजल है)
काजल में (hmm, मेरा दिल है)
आँखों में (काजल है)
काजल में (दिल है)

चलो, दिल में बिठा के तुम्हें
तुमसे ही प्यार किया जाए
हो, चलो, दिल में बिठा के तुम्हें
तुमसे ही प्यार किया जाए



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link