Arziyan

पहली मुलाक़ात में

अर्ज़ियाँ मेरी ये सुन जा वे, सुन जा वे
बस तेरी सोहबत में रहना वे, रहना वे
तू अगर हँस दे तो बिन मौसम बारिश हो
तू ख़फ़ा हो तो मैं तन्हा वे, तन्हा वे

मुझको महसूस तू जब से होने लगा
यूँ लगा, धूप निकली हो बरसात में

तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में

तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में

दिल में मैंने तुझको ऐसे उतारा है
देखूँ जहाँ भी, अब तो तेरा नज़ारा है
मेरी सूनी-सूनी रातों की तू सुबह है
मेरी सोई-जागी शब की दुआ

मेरा कुछ ना रहा, एक दिल के सिवा
दिल ये हाज़िर है, ले जा तू सौग़ात में

तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में
तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में

पहली मुलाक़ात में



Credits
Writer(s): Toshi Sabri, Kalim Shaikh, Shaarib
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link