Ja Ja Ja Mere Bachpan

जा-जा-जा मेरे बचपन, कहीं जा के छूप नादाँ
जा-जा-जा मेरे बचपन, कहीं जा के छूप नादाँ
ये सफ़र है अब मुश्किल, आने को है तूफ़ाँ
जा-जा-जा मेरे बचपन, कहीं जा के छूप नादाँ

ज़िन्दगी को नये रंग मिलने लगे
एक किरण छू गई फूल खिलने लगे
ज़िन्दगी को नये रंग मिलने लगे
एक किरण छू गई फूल खिलने लगे

जा-जा-जा मेरे बचपन, कहीं जा के छूप नादाँ
ये सफ़र है अब मुश्किल, आने को है तूफ़ाँ
जा-जा-जा मेरे बचपन, कहीं जा के छूप नादाँ

एक कसक हर घड़ी दिल में रहने लगी
जो के तड़पा गई, फिर भी अच्छी लगी
एक कसक हर घड़ी दिल में रहने लगी
जो के तड़पा गई, फिर भी अच्छी लगी

जा-जा-जा मेरे बचपन, कहीं जा के छूप नादाँ
ये सफ़र है अब मुश्किल, आने को है तूफ़ाँ
जा-जा-जा मेरे बचपन, कहीं जा के छूप नादाँ
ये सफ़र है अब मुश्किल, आने को है तूफ़ाँ
जा-जा-जा मेरे बचपन, कहीं जा के छूप नादाँ



Credits
Writer(s): Shailendra, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link