Na Kabhi Wafa

ना कभी वफ़ा करूँगा, मैंने फ़ैसला किया है
ना कभी वफ़ा करूँगा, मैंने फ़ैसला किया है
बस फ़र्ज़ अदा करूँगा
बस फ़र्ज़ अदा करूँगा, मैंने फ़ैसला किया है
ना कभी वफ़ा करूँगा, मैंने फ़ैसला किया है

जल्दी के फ़ैसलों में तेज़ी से बह गया हूँ
कहना नहीं था जो कुछ, मैं वो भी कह गया हूँ

जल्दी के फ़ैसलों में तेज़ी से बह गया हूँ
कहना नहीं था जो कुछ, मैं वो भी कह गया हूँ

अब इसके बाद, यारों, दिल से दिमाग़ तक मैं
दिल से दिमाग़ तक मैं पैदल चला करूँगा
पैदल चला करूँगा
मैंने फ़ैसला किया है, ना कभी वफ़ा करूँगा
मैंने फ़ैसला किया है

कोई यहाँ ना आए रिश्तों का जाल लेकर
किसको जवाब दूँ मैं किसका सवाल लेकर?

कोई यहाँ ना आए रिश्तों का जाल लेकर
किसको जवाब दूँ मैं किसका सवाल लेकर?

कोई नहीं सुनाए अब दास्तान-ए-ग़म को
अब दास्तान-ए-ग़म को खुद से सुना करूँगा
खुद से सुना करूँगा
मैंने फ़ैसला किया है, ना कभी वफ़ा करूँगा
मैंने फ़ैसला किया है

धुँधले से पड़ गए हैं एहसास के झरोके
मैं जिस तरफ़ चला हूँ, दुनिया ना मुझ को रोके

धुँधले से पड़ गए हैं एहसास के झरोके
मैं जिस तरफ़ चला हूँ, दुनिया ना मुझ को रोके

जब भी किसी ने पूछा, "क्या सबब है बेरुख़ी का?"
"क्या सबब है बेरुख़ी का?" ये ही कहा करूँगा
ये ही कहा करूँगा
मैंने फ़ैसला किया है, ना कभी वफ़ा करूँगा
मैंने फ़ैसला किया है



Credits
Writer(s): Pandit K. Razdan, Jeetu Sharma, Tapan Chandra Bhattacharjee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link