Maiya Rani Tune Var Diya

(रिश्ते ऊपर बनते हैं)
(धरती पे जुड़ जाते हैं)
(वो जोड़े नहीं टूटते)
(जो माँ का दरस पा जाते हैं)

मैया रानी, वर है तूने दिया मुझे वरदान
मैया रानी, वर है तूने दिया मुझे वरदान
प्रीत बनाया है हमको तो तुम ही रखना शान
प्यार हमारा बना रहे, बस इतनी रखना आन

मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)

मैया रानी, वर है तूने दिया मुझे वरदान
प्रीत बनाया है हमको तो तुम ही रखना शान
प्यार हमारा बना रहे, बस इतनी रखना आन

मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ

साँस चले ये जब तक ये जो प्राण बचे हैं तन में
साँस चले ये जब तक ये जो प्राण बचे हैं तन में
यूँ ही सदा समाई रहो अपने प्रीतम के मन में
अमर हमारे प्रेम की देता रहे मिसाल जहान

मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)

माँग सिंदूर से भरी रहे, हो चूड़ियों भरी कलाई
माँग सिंदूर से भरी रहे, हो चूड़ियों भरी कलाई
मंगल माँगने मंगलसूत्र की तेरी शरण में आई
सतियों का हित रखने वाली मेरा भी रखियो ध्यान

मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)

दोनों को सद्बुद्धी देना, हे माँ, अम्बे रानी
दोनों को सद्बुद्धी देना, हे माँ, अम्बे रानी
पिया भी मुझको समझे, मैं भी बनके रहूँ सयानी
कष्ट ना जीवन भर आए, हो दोनों का कल्याण

मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)

रहे महकता खुशियों से, माँ, मेरा घर-संसार
रहे महकता खुशियों से, माँ, मेरा घर-संसार
करवा चौथ का व्रत मैं रखूँ, करूँ १६ शृङ्गार
माँ, सदा ही गाती रहूँगी मैं तेरा गुणगान

मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)

मैया रानी, वर है तूने दिया मुझे वरदान
प्रीत बनाया है हमको तो तुम ही रखना शान
प्यार हमारा बना रहे, बस इतनी रखना आन

मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ

(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)
(मैं जब तक जियूँ सुहागन जीयूँ)



Credits
Writer(s): Saral Kavi, Anand Raj Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link