Hey Shona (From "Ta Ra Rum Pum")

हे हे हे ऐ ऐ ऐ हे हे हे ऐ ऐ ऐ
तुम्हें पता तो होगा
तुम्हीं पे मैं फ़िदा हूँ
तुम्हें है जबसे चाहा
हवाओं में उड़ता हूँ
तुम्हीं मेरे हर पल में
तुम आज में, तुम कल में
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना

तुम्हें पता तो होगा
कि मेरे दिल में क्या है?
चलो कहे देती हूँ
कभी नहीं जो कहा है
तुम्हीं मेरे हर पल में
तुम आज में, तुम कल में
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना

तुम जो गुस्सा भी करो तो
मुझे प्यार लगता है
जाने क्यूँ?
मैं तो जो भी कहूँ
तुम्हें इक़रार लगता है
जाने क्यूँ?
छोड़ो भी ये अदा
पास आ के ज़रा
बात दिल की कोई कह दो ना
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना

सारी दुनिया को छोड़ के
मैंने चाहा है
इक तुम्हें
मैंने ज़िन्दगी से माँगा है
तो सिर्फ़ माँगा है
इक तुम्हें
अब इसी चाह में
अब इसी राह में
ज़िन्दगी भर मेरे तुम हो ना
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना

तुम्हें पता तो होगा
तुम्हीं पे मैं फ़िदा हूँ
तुम्हें है जबसे चाहा
हवाओं में उड़ता हूँ

तुम्हीं मेरे हर पल में
तुम आज में, तुम कल में
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना
शोना हे शोना
हे शोना हे शोना

हे हे हे ऐ ऐ ऐ हे हे हे ऐ ऐ ऐ



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Vishal Shekhar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link