Nasha

ये कैसा नशा है तेरे जिस्म का मुझे?
ये तेरी अदा पागल ना कर दे
तेरी साँसों की चाहत में दीवाना मैं बन गया
तेरे आने की आहट क्यूँ सताती है मुझे?

आजा, आजा, आजा, अब तो आजा
आजा, वे आजा, मोरे पिया, मैं तोहरी
ਹਰ ਵੇਲੇ ਤੱਕਦਾ ਰਵਾਂ
ਤੇਰੀ ਯਾਦਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਹਰ ਪਲ ਖੋਇਆ ਰਵਾਂ
ਢੂੰਢੂੰ ਜਹਾਂ-ਜਹਾਂ ਵੀ ਲੰਘਦਾ ਫ਼ਿਰਾਂ

ਆਜਾ, ਵੇ ਆਜਾ, ਮੋਰੇ ਪਿਯਾ, ਤੇਰੀ ਮੈਂ
ਇੰਜ ਰਾਹਵਾਂ ਹਰ ਵੇਲੇ ਤੱਕਦਾ ਰਵਾਂ
ਤੇਰੀ ਯਾਦਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਹਰ ਪਲ ਖੋਇਆ ਰਵਾਂ
ਢੂੰਢੂੰ ਜਹਾਂ-ਜਹਾਂ ਵੀ ਲੰਘਦਾ ਫ਼ਿਰਾਂ

ये जो फ़ासला है, मिटा दूँ मैं इसे
होंठों को तेरे मैं सजा दूँ खुशियों से
तेरी साँसों की चाहत में दीवाना मैं बन गया
तेरे आने की आहट क्यूँ सताती है मुझे?

छोड़ूँ मैं साँसें, जब तेरी बाँहों में अब
यही दुआ मैं माँगूँ अब रब से
नज़रों में जब से बसी तू है, जान-ए-जानाँ
गुमसुम सा रहने लगा मैं तब से

छोड़ूँ मैं साँसें, जब तेरी बाँहों में अब
यही दुआ मैं माँगूँ अब रब से
नज़रों में जब से बसी तू है, जान-ए-जानाँ
गुमसुम सा रहने लगा मैं तब से

ये कैसी सज़ा है? मैं पा सकूँ ना तुझे
दूर बहती हवा है, मैं छू सकूँ ना तुझे
ये कैसी सज़ा है? मैं पा सकूँ ना तुझे
दूर बहती हवा है, छू सकूँ ना तुझे

तेरी साँसों की चाहत में दीवाना मैं बन गया
तेरे आने की आहट क्यूँ सताती है मुझे?

नशा



Credits
Writer(s): Akhil Sachdeva
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link