Ladki Nahin Tu Lakdi Ka Khamba Hai

हे, हे, लड़की नहीं है तू, लकड़ी का खंभा है
बक-बक मत कर, नाक तेरा लंबा है
लड़की नहीं है तू, लकड़ी का खंभा है
बक-बक मत कर, नाक तेरा लंबा है

आ-आ, इधर तू आ-आ
आ-आ, इधर तू आ-आ

ए, जा, आ गया कहाँ से तू, बड़ा ही निकम्मा है
जाके छुप जा तू वहाँ जहाँ तेरी अम्मा है
आ गया कहाँ से तू, बड़ा ही निकम्मा है
जाके छुप जा तू वहाँ जहाँ तेरी अम्मा है

जा-जा, घर तू जा-जा
अरे, जा-जा, घर तू जा-जा

कद तेरा ऊँचा सा, डंडे के जैसा (मारूँगी)
मुँह तेरा गोल-गोल अंडे के जैसे (काटूँगी)
तुम तो हो सुंदर सी नारी
अरे, बनती हो क्यों तुम कटारी?
हाय-हाय, फूलों की तुम हो फुलवारी
अरे, बनती हो क्यों तुम कटारी? (जा-जा)

फूल नहीं मैं जो तोड़ लोगे
मोम नहीं मैं जो मोड़ लोगे
काट लूँगी जो, अरे, मुँह लगोगे
जाओ जी, देखो जो, और कोई द्वार

हे, हे, लड़की नहीं है तू, लकड़ी का खंभा है
बक-बक मत कर, नाक तेरा लंबा है
आ गया कहाँ से तू, बड़ा ही निकम्मा है
जाके छुप जा तू वहाँ जहाँ तेरी अम्मा है

आ-आ, इधर तू आ-आ
जा-जा, घर तू जा-जा

काटने को दौड़े तू बिल्ली के जैसी
Hmm, नोच लूँगी
औरत बन भूले वो औरत है कैसी
तो नोच लूँगी

मुस्काओ, थोड़ा लजाओ
अरे, किस्मत किसी की बनाओ
हाय-हाय, तितली सी उड़ती फिरो ना
घर तुम किसी का बसाओ (जा-जा)

मैं मछली नहीं जो फाँस लोगे
छेड़ोगे तुम तो पिट जाओगे
टकराओगे तो मिट जाओगे
अरे, बिजली हूँ, तूफ़ाँ हूँ, रहो होशियार

हे, हे, लड़की नहीं है तू, लकड़ी का खंभा है
बक-बक मत कर, नाक तेरा लंबा है
आ गया कहाँ से तू, बड़ा ही निकम्मा है
जाके छुप जा तू वहाँ जहाँ तेरी अम्मा है

आ-आ, इधर तू आ-आ
जा-जा, घर तू जा-जा

अरे, आ-आ, इधर तू आ-आ
हे, जा-जा, घर तू जा-जा



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link