Naam Goom Jayega (with Dialogues)

आप बहुत मशहूर हैं कि आपने film line में
नए-नए rhythm पेश किए
अरे, काय की, लोग मुझे कहते हैं
कि बड़ा westernize music director है
और western गाने देते हैं

लेकिन उसके साथ-साथ जितने तुम्हारे साथ गाने किए
उसमें कोई western का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता

लोग ये कहते हैं कि जहाँ Gulzar भाई और
आप आते हैं, Burman साहब साथ में आते हैं
वहाँ गाना कुछ और ही बनता है
वो क्यूँ ऐसे गाना बन जाता है, वो मुझे भी नहीं मालूम
ना Gulzar को मालूम है, लेकिन कुछ हो जाता है

नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, 'गर याद रहे
नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, 'गर याद रहे

वक़्त के सितम कम हसीं नहीं
आज है यहाँ, कल कहीं नहीं
वक़्त से परे अगर मिल गए कहीं

मेरी आवाज़ ही पहचान है, 'गर याद रहे
हो, नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, 'गर याद रहे

जो गुज़र गई कल की बात थी, हो
उम्र तो नहीं, एक रात थी
रात का सिरा अगर फिर मिले कहीं

मेरी आवाज़ ही पहचान है, 'गर याद रहे
हो, नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, 'गर याद रहे

दिन ढले जहाँ, रात पास हो
हो, ज़िंदगी की लौ ऊँची कर चलो
याद आए 'गर कभी जी उदास हो

मेरी आवाज़ ही पहचान है, 'गर याद रहे
नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, 'गर याद रहे



Credits
Writer(s): Gulzar, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link