Tumsa Nahin Dekha

यूँ तो हमने लाख हसीं देखे हैं
तुमसा नहीं देखा, हो, तुमसा नहीं देखा
यूँ तो हमने लाख हसीं देखे हैं
तुमसा नहीं देखा, हो, तुमसा नहीं देखा

उफ़, ये नज़र, उफ़, ये अदा
उफ़, ये नज़र, उफ़, ये अदा
कौन ना अब होगा फ़िदा?

ज़ुल्फ़ें हैं या बदलियाँ? आँखें हैं या बिजलियाँ?
जाने किस-किस की आएगी क़ज़ा

यूँ तो हमने लाख हसीं देखे हैं
तुमसा नहीं देखा, आहा-हा, तुमसा नहीं देखा

तुम भी हसीं, रुत भी हसीं
आज ये दिल बस में नहीं
तुम भी हसीं, रुत भी हसीं
आज ये दिल बस में नहीं

रास्ते ख़ामोश हैं, धड़कनें मदहोश हैं
पिए बिन आज हमें चढ़ा है नशा

यूँ तो हमने लाख हसीं देखे हैं
तुमसा नहीं देखा, हो, तुमसा नहीं देखा

तुम ना अगर बोलोगे, सनम
तुम ना अगर बोलोगे, सनम
मर तो नहीं जाएँगे हम

क्या परी या हूर हो? इतने क्यूँ मग़रूर हो?
मान के तो देखो कभी किसी का कहा

यूँ तो हमने लाख हसीं देखे हैं
तुमसा नहीं देखा, हो, तुमसा नहीं देखा
यूँ तो हमने लाख हसीं देखे हैं
तुमसा नहीं देखा, हो, तुमसा नहीं देखा



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link