Chal Tu Apna Kaam Kar

चल, तू अपना काम कर
चल, तू अपना काम कर

Hey, चल, तू अपना काम कर
चल, तू अपना काम कर

अक्ल दिखा ना, शक्ल दिखा ना
दे ना नसीहत, कर ना फ़ज़ीहत
यूँ ना traffic jam कर

चल, तू अपना काम कर
चल, तू अपना काम कर
चल, तू अपना काम कर
चल, तू अपना काम कर

कौन कर रहा क्या और
कौन क्या-क्या यहाँ नहीं करता
इसी फ़िक्र में सुख रहा है
फ़िक्र से पेट नहीं भरता

बैठ चैन से घर पे और
आराम से अपनी क़िस्मत कोस
आस-पास वालों के या फिर
मढ़ दे अपने सारे दोष
(मढ़ दे अपने सारे दोष)

सबको ही बदनाम कर
(दिल बोला, दिल बोला, बोला)
(दिल बोला, दिल बोला)
दिल बोला अपना काम कर
चल, तू अपना काम कर

आस-पड़ोस में क्या बनता है?
क्या है मसाला, क्या है तेल?
तूने इससे क्या लेना है?

राजनीति की shop है, मित्रों
सभी emotion होते fail
Border पे अपनी सेना है
(अरे, border पे अपनी सेना है)

तू Twitter पे छोड़ missile (missile)
सुबह बैठ और शाम कर
(दिल बोला, दिल बोला, बोला)
(दिल बोला, दिल बोला)
दिल बोला अपना (काम कर)
चल, तू अपना (काम कर)
चल, तू अपना काम कर

Hey, चल, hey, चल
अरे, चल रे, अरे, चल, चल



Credits
Writer(s): Irshad Kamil, Rachita Arora
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link