Na Yeh Tere Na Yeh Mera

ना ये तेरा, ना ये मेरा
मंदिर हैं भगवान का, पानी उसका भूमि उसीकी
सब कुछ उसी महान का

ना ये तेरा, ना ये मेरा
ना ये मेरा

हम सब खेल खिलौने उसके
खेल रहा करतार रे
खेल रहा करतार रे

उसकी ज्योति सब में दमके
सब में उसका प्यार रे
सब में उसका प्यार रे

मन मंदिर में
दर्शन करले उन प्राणो के प्राण का

पानी उसका भूमि उसीकी
सब कुछ उसी महान का
ना ये तेरा, ना ये मेरा
ना ये मेरा

तीर्थ जाएँ मंदिर जाएँ
अनगिन देव मनाए रे
अनगिन देव मनाए रे

दीन रूप में राम सामने
देख के नयन फिराए रे
देख के नयन फिराए रे

मन की आंखें खुल जाएँ तो
क्या करना हमे ज्ञान का

पानी उसका भूमि उसीकी
सब कुछ उसी महान का

ना ये तेरा, ना ये मेरा
ना ये मेरा

कौन हैं उच्चा कौन हैं नीचा?
सब हैं एक समान रे
सब हैं एक समान रे

प्रेम की ज्योत जगा ह्रदय में
सब में प्रभु पहचान रे
सब में प्रभु पहचान रे

सरल ह्रदय को, शरण में राखे
हरी भोले नादान का

पानी उसका भूमि उसीकी
सब कुछ उसी महान का
ना ये तेरा, ना ये मेरा
मंदिर हैं भगवान का, पानी उसका भूमि उसीकी
सब कुछ उसी महान का
सब कुछ उसी महान का
सब कुछ उसी महान का
सब कुछ उसी महान का



Credits
Writer(s): Hari Om Sharan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link