Tere Dar Aate Hai

(जय, जय हो, माँ, जय, जय हो)
(अम्बे माँ, जगदम्बे माँ)
(जय, जय हो, माँ, जय, जय हो)
(अम्बे माँ, जगदम्बे माँ)

तेरे दर आते हैं, तेरे गुण गाते हैं
हम अपनी श्रद्धा के दीप जलाते हैं

कि मेरी अम्बे माँ, ओ, मेरी दुर्गे माँ
ओ, मेरी जननी माँ
बता, कब मेरी किस्मत जगाएगी?

चुनरिया लाते हैं, चदरिया लाते हैं
तेरी पूजा में, मैयाँ, सभी चढ़ाते हैं

कि मेरी अम्बे माँ, ओ, मेरी दुर्गे माँ
ओ, मेरी जननी माँ
बता, कब मेरी दुनिया सजाएगी?

पुजारी कहते हैं, भक्तजन कहते हैं
कि तू नवरात्री में कृपा बरसाती है
मेरा दिल कहता है, नमन तुझे करता है
"मेरी माँ आएगी कि मुझको दुलारेगी"

चलो जयकार कर लें, आके प्रसाद लें-लें
नाम की माला जप लें, जो मन में हो वो कह दें

कि मेरी अम्बे माँ, ओ, मेरी दुर्गे माँ
ओ, मेरी जननी माँ
बता, कब मेरी बिगड़ी बनाएगी?

कि मेरी अम्बे माँ, ओ, मेरी दुर्गे माँ
ओ, मेरी जननी माँ
बता, कब मेरी किस्मत जगाएगी?

तेरे दर आते हैं, तेरे गुण गाते हैं
हम अपनी श्रद्धा के दीप जलाते हैं

कि मेरी अम्बे माँ, ओ, मेरी दुर्गे माँ
ओ, मेरी जननी माँ
बता, कब मेरी किस्मत जगाएगी?

जो हवा आती माँ को छूकर, वो जाती है मन शीतल कर
कितने दिनों दुखियों को जाके जगाएगी?
छूके अम्बा को चली जो किरण, मन-आँगन हो उससे रोशन
मैं देखूँ अपनी माँ के चरण
मैं देखूँ अपनी माँ के चरण

मेरा भटका हुआ मन रोता है
माता का चरण ही छूता हे
उसका ही दिया है ये जीवन
उसका ही दिया ये तन-मन

ऐ मेरी माँ, ਸ਼ੇਰਾਂ ਵਾਲੀ
ਜੋਤਾਂ ਵਾਲੀ, ਲਾਟਾਂ ਵਾਲੀ
बन करके आ, ਮਿਹਰਾਂ ਵਾਲੀ
कर दे तू महर, ਮਿਹਰਾਂ ਵਾਲੀ

शीश पे हाथ रख, माँ
मुझे भी प्यार कर, माँ
बड़ा है पापी जीवन
इसका उद्धार कर, माँ

कि मैं अज्ञानी हूँ, बड़ा अभिमानी हूँ
क्षमा करके गलती, मेरी जगदम्बे माँ, मुझे कब तारेगी?

(तेरे दर आते हैं, तेरे गुण गाते हैं)
(हम अपनी श्रद्धा के दीप जलाते हैं) अम्बे मैया

(कि मेरी अम्बे माँ, ओ, मेरी दुर्गे माँ) अम्बे मैया
(ओ, मेरी जननी माँ)
(बता, कब मेरी किस्मत जगाएगी?) ओ, अम्बे मैया



Credits
Writer(s): Pt Kiran Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link