Phool Kali Chand Sitare (From "Krantiveer")

फूल, कली, चाँद, सितारे
फूल, कली, चाँद, सितारे
ये सब क्या हैं?
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे

खुशबू, पवन, रंग, नज़ारें
खुशबू, पवन, रंग, नज़ारें
ये सब क्या हैं?
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे

दिल के सफ़र में बच-बच के चलना
आता है, यारा, मुझ को सँभलना
मैं जो गिरूँ, मुझ को थाम लेना
दीवानेपन से मत काम लेना

सच्चा लगे है सपना सुहाना
अच्छा लगे है बाँहों में आना

धूप, घटा, छाँव, शरारे
धूप, घटा, छाँव, शरारे
ये सब क्या हैं?
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे

मारी गई मैं इस भोलेपन में
तस्वीर तेरी मेरे नयन में
चाहोगे ऐसे तुम मुझ को कब तक?
सूरज रहेगा अंबर में जब तक

झूठा कोई भी वादा ना करना
मेरे लिए ही सजना-सँवरना

झील, कँवल, मौज, किनारे
झील, कँवल, मौज, किनारे
ये सब क्या हैं?
हो, नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे

फूल, कली, चाँद, सितारे
खुशबू, पवन, रंग, नज़ारें
ये सब क्या हैं?
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे, नाम तुम्हारे



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link