Tu Chale Toh

आसमाँ पे ज़िंदा मैं, इक परिंदा मैं
चल, चलूँ जहाँ तू कहे
रास्तों पे तेरा ही, बनके हमराही
चल, चलूँ जहाँ तू कहे

आसमाँ पे ज़िंदा मैं, इक परिंदा मैं
चल, चलूँ जहाँ तू कहे
छोटे से बहाने पे, इक बुलावे पे
चल, चलूँ जहाँ तू कहे

साथ में जो बहे किनारे मिलेंगे कभी
साथ में सिलसिले बढ़ा ले
अगर तो क्या हो ग़म फिर

तू चले तो होश खो के चल दूँ मैं भी खुमार में
तू चले तो, aao-aao, चले तो
तू चले तो ख्वाब जैसे मंज़र हो इंतज़ार में
तू चले तो मिलेंगे जीने के बहाने १००

जाना है कहाँ जी, क्यूँ हो परेशाँ जी?
सोचेंगे सफ़र में ही हम
नाम की है मंज़िल, होना हो ये हासिल
देखेंगे सफ़र में ही हम

तो भला क्या गिला? की देर से तू क्यूँ मिला?
राह पर हमसफ़र
जो बनके चले तो क्या हो ग़म फिर?

तू चले तो होश खो के चल दूँ मैं भी खुमार में
तू चले तो, oh-ho-ho, चले तो (तू चले तो)
तू चले तो ख्वाब जैसे मंज़र हो इंतज़ार में
तू चले तो मिलेंगे जीने के बहाने १००

यूँ तो हूँ मुसाफिर मैं, तेरी खातिर मैं
चल, चलूँ जहाँ तू कहे
रास्तों पे तेरा ही, बनके हमराही
चल, चलूँ जहाँ तू कहे
जहाँ तू कहे



Credits
Writer(s): Rochak Kohli, Hussain Haidry
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link