Aye Khuda Shukr Tera

ए ख़ुदा शुक्र तेरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

ऐसा सेहरा गुल-ओ-गुलजार ना देखा, ना सुना
ऐसा नौशाह मेरे यार ना देखा, ना सुना
ऐसा बेमीज़ हसीन प्यार ना देखा, ना सुना
ऐसा दिलदार तराजा ना देखा, ना सुना
सारी दुनिया की
सारी दुनिया की ज़ुबानों पे है घर घर सेहरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

टाँग कर लाए गये चाँद सितारें इसमे
और गूँजे गये जन्नत के नज़ारे इसमे
चुन दिए फूल गुलिस्ताँ के सारे इसमे
फूल क्या दिल भी पिरोये गये है हमारे इसमे
जाने किन हाथो से
जाने किन हाथो से आया है बनकर ये सेहरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

गुलखो की नज़र आती है अदाएं इसमे
है महकती हुई ज़ुल्फो की घटाए इसमे
है सभी दर्द के मारो की दवाए इसमे
सारे दिलवालो की शामिल है दुआएं इसमे
बात तो ये है
बात तो ये है के दिलबर का है दिलबर सेहरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा

वाह क्या बात है, क्या शान है, सुबहानल्ला
इसके हर फूल मे एक जान है सुबहानल्ला
हर नज़र देख के हैरान है सुबहानल्ला
जिसने देखा वही क़ुरबान है सुबहानल्ला
वाक़या ये है
वाक़या ये है के बेहतर है बेहतर सेहरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा
ए ख़ुदा शुक्र तेरा, शुक्र तेरा, शुक्र तेरा
ये मेरा यार चला बाँध के सर पर सेहरा



Credits
Writer(s): Kaif Bhopali, Mohammed Zahur Khayyam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link