Na Sanam Mar Jayenge Ham (Female Vocals)

ना, सनम, मर जाएँगे हम
हो, ना, सनम, मर जाएँगे हम

वास्ता है ख़ुदा का
रूठ के ऐसे ना जा, ना जा
ना, सनम, मर जाएँगे हम
हो, ना, सनम, मर जाएँगे हम

वास्ता है ख़ुदा का
रूठ के ऐसे ना जा, ना जा
ना, सनम, मर जाएँगे हम
ना, सनम, मर जाएँगे हम

एक तो आशिक़ सदा का दीवाना है ना
फिर उस पे फ़स्ल-ए-गुल का ज़माना
एक तो आशिक़ सदा का दीवाना है ना
फिर उस पे फ़स्ल-ए-गुल का ज़माना

कुछ तुम्हें हो गया क्या?
रूठ के ऐसे ना जा, ना जा
ना, सनम, मर जाएँगे हम
हो, ना, सनम, मर जाएँगे हम

क़िस्मत जल्वे दिखा के इस दिल को
कहीं ना बना दे वीराँ तेरे बिन कल को
क़िस्मत जल्वे दिखा के इस दिल को
कहीं ना बना दे वीराँ तेरे बिन कल को

आ के दिल को बसा जा
रूठ के ऐसे ना जा, ना जा
ना, सनम, हाय, मर जाएँगे हम
हो, ना, सनम, मर जाएँगे हम

आजा बाँहों में, तुझको लिपटा लूँ
जान-ए-जाँ, उदासियाँ सारी चूम डालूँ
आजा बाँहों में, तुझको लिपटा लूँ
जान-ए-जाँ, उदासियाँ सारी चूम डालूँ

मेरी दुनिया में आजा
रूठ के ऐसे ना जा, ना जा
ना, सनम, मर जाएँगे हम
हो, ना, सनम, मर जाएँगे हम

वास्ता है ख़ुदा का
रूठ के ऐसे ना जा, ना जा
ना, सनम, मर जाएँगे हम
हो, ना, सनम, मर जाएँगे हम



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link