Jab Andhera Hota Hai, Pt. 2

जब अँधेरा होता है, आधी रात के बाद
एक चोर निकलता है काली सी सड़क पे
ये आवाज़ आती है
चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर
शहरों की गलियों में

जब अँधेरा होता है, आधी रात के बाद
एक चोर निकलता है काली सी सड़क पे
ये आवाज़ आती है
चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर
शहरों की गलियों में
जब अँधेरा होता है, आधी रात के बाद

लोग बंद कमरों में चैन से जब सोते हैं
लोग बंद कमरों में चैन से जब सोते हैं

ये जागता है, सारी रात भागता है
ताले टूटे होते हैं, जब सवेरा होता है, yeah!

जब अँधेरा होता है, आधी रात के बाद

सुन लो पहरेदारों, होश में रहना, यारों
सुन लो पहरेदारों, होश में रहना, यारों

साथ घूमती है, नागन रात झूमती है
अलबेला-मस्ताना वो सवेरा होता है, yeah!

जब अँधेरा होता है, आधी रात के बाद
एक चोर निकलता है काली सी सड़क पे
ये आवाज़ आती है
चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर, चोर-चोर
शहरों की गलियों में
जब अँधेरा होता है, आधी रात के बाद



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link