Ye Chanda Rus Ka Na Ye Japan Ka

हे दैया (हे दैया, हे दैया)

देखो रे, देखो लोग, अजूबा ये बीसवीं सदी का
देखो रे, देखो लोग, अजूबा ये बीसवीं सदी का
आसमान के चाँद को छूने निकला चाँद ज़मीं का

रे लोगों, ये चंदा रूस का, ना ये जापान का
ना ये American, प्यारे, ये तो है हिंदोस्तान का
ये चंदा रूस का, ना ये जापान का
ना ये American, प्यारे, ये तो है हिंदोस्तान का

गोरे-गोरे मुख पर तूने ऐसा घूँघट डाला, हाए
गोरे-गोरे मुख पर तूने ऐसा घूँघट डाला
आँखों वाले तरस गए, देखूँ मैं क़िस्मत वाला, अहे, वाह!

ये चंदा रूस का, ना ये जापान का
ना ये American, प्यारे, ये तो है हिंदोस्तान का
ये चंदा रूस का, ना ये जापान का
ना ये American, प्यारे, ये तो है हिंदोस्तान का

रूप नगर से प्रेम नगर तक रोज़ करे एक फ़ेरा, हाँ
रूप नगर से प्रेम नगर तक रोज़ करे एक फ़ेरा
तेरी इक मुस्कान शाम और इक मुस्कान सवेरा, ओ, मार्या

ये चंदा रूस का, ना ये जापान का
ना ये American, प्यारे, ये तो है हिंदोस्तान का
ये चंदा रूस का, ना ये जापान का
ना ये American, प्यारे, ये तो है हिंदोस्तान का



Credits
Writer(s): S D Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link