Mysore Se Aayi

न-न-न-ना-ना
न-न-ना-ना-ना-ना-ना, ओ

मैसूर से आई वो, अँखियों से तीर मार गई, ओ

बोले ना बोले रे, दिल को चुरा के ले गई, ओ

चाँद का टुकड़ा है चेहरा
बहती बालों की धारा
उसमें मोती का गजरा
आँखें जो चैन मार गई, ओ

हे, आजा रे
सजनी, आजा रे

हे, आजा रे
बाँहों में, आजा रे

मैसूर से आई वो, अँखियों से तीर मार गई, ओ

चमकाए दिल में तारा
प्यासा हूँ, प्यार का मारा
समझे ना दिल ये मेरा
मदिरा की घूमर मार गई, ओ

हे, आजा रे, हाए



Credits
Writer(s): Raghu Dixit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link