Naino Mein Sapna

(ता-थैया, ता-थैया, हो)
(ता-थैया, ता-थैया, हो)

(तुम-त-न-न-न, तुम-त-न-न-न)
(तुम-त-न-न-न, तुम-त-न-न-न)
(तुम-तन, तुम-तन, तुम-तन, तुम-तन)
(तुम-तन, तुम-तन, तुम-तन, तुम-तन)

नैनों में सपना, सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया, क्यूँ सजना पे दिल आ गया?
नैनों में सपना, सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया, क्यूँ सजना पे दिल आ गया?

कई अलबेले देखे, जवानी के रेले देखे
हसीनों के मेले देखे, दिल पे, हो-हो
तू ही छा गया, तू ही छा गया

अरे, नैनों में सपना, सपनों में सजनी
सजनी पे दिल आ गया, कि सजनी पे दिल आ गया

(ता-थैया, ता-थैया, हो)
(ता-थैया, ता-थैया, हो)

(तुम-त-न-न-न, तुम-त-न-न-न)
(तुम-त-न-न-न, तुम-त-न-न-न)
(तुम-तन, तुम-तन, तुम-तन, तुम-तन)

ना मिला कोई भी तुझ सा, मैंने देखी हर गली
मैंने छोड़ा ज़माना सारा, मैं तेरे संग चली
तन तेरा खिला-खिला चमन, तू जवानी की कली
तेरी ख़ुशबू ही मेरी साँसों में पल-पल है पली

बाँहों का सहारा मिला, तेरा जो इशारा मिला
मुझे जग सारा मिला, मैं तो, हो-हो
तुझे पा गया, तुझे पा गया

नैनों में सपना, सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया, क्यूँ सजना पे दिल आ गया?

सुन ज़रा, अनाड़ी, सुन ज़रा, कहे क्या मेरी चूड़ियाँ
नागिन बन-बन के डसती हैं मुझको अब ये दूरियाँ
दूरियाँ, ये मजबूरियाँ हैं बस कुछ ही साल की
लेके आऊँगा तेरे घर मैं तो एक दिन पालकी

नीला गगन होगा, सच्चा बंधन होगा
अपना मिलन होगा, मन को, हो-हो
तू ही भा गया, हाँ, तू ही भा गया

नैनों में सपना, सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया, क्यूँ सजना पे दिल आ गया?
अरे, नैनों में सपना, सपनों में सजनी
सजनी पे दिल आ गया, कि सजनी पे दिल आ गया



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link