Iss Dil Ka Bharosa Kya

तुम्हारी याद में जलना अजीब लगता है
धीरे-धीरे से पिघलना अजीब लगता है
सारी दुनिया के बदलने से मुझे फ़र्क़ नहीं
बस एक तेरा बदलना अजीब लगता है

है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है
है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है

दिल ही जाने है
आ, दिल ही जाने है
जिनके लिए बर्बाद हुए हैं
जिनके लिए बर्बाद हुए हैं
वो अंजान है, आ

जो भी गुज़रती है इस दिल पे
जो भी गुज़रती है इस दिल पे
दिल ही जाने है
आ, दिल ही जाने है

है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है
है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है

दिल ही जाने है
आ, दिल ही जाने है

बस इतना सा है अफ़साना
जो था अपना अब बेगाना
दिल था पागल, दिल था दीवाना
ग़ैर को था जो अपना माना, ग़ैर को था जो अपना माना

इस दिल का भरोसा क्या, क्या इसका ठिकाना है
वो बात सुने दिल की, जिसे चैन गँवाना है
इस दिल का भरोसा क्या, क्या इसका ठिकाना है
वो बात सुने दिल की, जिसे चैन गँवाना है

लूटेगा दिल, ये टूटेगा दिल
ये लूटेगा दिल, ये टूटेगा दिल
ये हमें दिल से क्या है, यारा

इस दिल का भरोसा क्या, क्या इसका ठिकाना है
वो बात सुने दिल की, जिसे चैन गँवाना है

(वो हीरे गई, वो राँझे गए)
(वो लैला गई, वो मजनूँ गए)

पा-सा-सा-सा, पा-सा-सा-सा, पा-सा-सा-सा, पा-सा-सा-सा
मा-नी-नी, मा-नी-नी, मा-नी-नी, मा-नी-नी
प-नि-प-प-ध-प-म-म
रे-पा-गा-गा-सा-गा-रे-रे
नि, ध, प, म, गा, रे, सा

बेदर्द बड़ा है दिल, सुनो
ना आना इसकी चाल में
जीना मुश्किल हो जाएगा
दिल ना देना किसी हाल में

(दिल ना लगाना, दीवानी)
(करता है दिल ये मनमानी)
(दिल ना लगाना, दीवानी)
(करता है दिल ये मनमानी)

हाँ, बेदर्द बड़ा है दिल, सुनो
ना आना इसकी चाल में
जीना मुश्किल हो जाएगा
दिल ना देना किसी हाल में

दिल ही हँसाता है, दिल ही रुलाता है
दिलवाला दिल की दुनिया बसाता है
जिसके लिए वो सब कुछ लुटाता है
इक दिन वही फिर क्यूँ दिल तोड़ जाता है?
...दिल तोड़ जाता है

ना काम करे, बदनाम करे
ना काम करे, बदनाम करे
इस दिल ने सब को मारा

इस दिल का भरोसा क्या, क्या इसका ठिकाना है
वो बात सुने दिल की, जिसे चैन गँवाना है

(वो हीरे गई, वो राँझे गए)
(वो लैला गई, वो मजनूँ गए)

है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है
है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है

(वो हीरे गई, वो राँझे गए)
(वो लैला गई, वो मजनूँ गए)

है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है
है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है

है दिल को ख़बर, दिलजाने
है क्या दिल में, है पहचाने है
है दिल को ख़बर, दिलजाने (ये मैं जानूँ, मेरा रब जाने)
है क्या दिल में, है पहचाने है (कैसी उलझन है सीने में)
है दिल को ख़बर, दिलजाने (किससे मैं कहूँ, कितनी मुश्किल)
है क्या दिल में, है पहचाने है (है बिन तेरे अब जीने में)

(वो हीरे गई, वो राँझे गए)
(वो लैला गई, वो मजनूँ गए)
(वो हीरे गई, वो राँझे गए)
(वो लैला गई, वो मजनूँ गए)



Credits
Writer(s): Vishnu Narayan, Rishi Azad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link