It Happens Only In India (from "Pardesi Babu")

जहाँ पाँव में पायल, हाथ में कंगन
हो माथे पे बिंदिया

जहाँ पाँव में पायल, हाथ में कंगन
जहाँ पाँव में पायल, हाथ में कंगन

जहाँ पाँव में पायल, हाथ में कंगन
हो माथे पे बिंदिया
It happens only in India
It happens only in India

जहाँ पाँव में पायल, हाथ में कंगन
हो माथे पे बिंदिया
(It happens only in India)
(It happens only in India)

जहाँ जंग पे जाए सिपाही तो ख़ुद सजनी तिलक लगाए
जहाँ जंग पे जाए सिपाही तो ख़ुद सजनी तिलक लगाए
मुँह से तो कुछ ना बोले, चुपके-चुपके नीर बहाए

जहाँ जंग पे जाए सिपाही तो ख़ुद सजनी तिलक लगाए
मुँह से तो कुछ ना बोले, चुपके-चुपके नीर बहाए

और अश्कों से अपने लिख कर
भेजें प्यार की चिट्ठियाँ
(It happens only in India)
(It happens only in India)

जहाँ दिन निकले सुन कर श्लोक, गुरबानी और अज़ान (अल्लाह)
जहाँ दिन निकले सुन कर श्लोक, गुरबानी और अज़ान
जहाँ मज़हब से ऊँचा है इंसाँ, सारे एक सामान

अरे, आँच नहीं है साँच को
चाहे देख ले सारी दुनिया
(It happens only in India)
(It happens only in India)

सा गा सा सा नि नि नि नि सा सा सा सा सा
सा गा सा सा नि नि नि नि सा (पा धा नि सा)

शबरी के खा के बेर, राम ने प्रेम की प्रथा चलाई
शबरी के खा के बेर, राम ने प्रेम की प्रथा चलाई
मीरा ने पी कर ज़हर का प्याला, प्रीत की रीत निभाई

जहाँ प्रेम की धुन पे गोपियों संग
नाचे कृष्ण कन्हैया (कहीं होता है रे, भैया?)
(It happens only in India)
(It happens only in India)

सावन के झूले, कहीं पे बैसाखी के मेले
अरे, सावन के झूले, कहीं पे बैसाखी के मेले
लगता है ख़ुद क़ुदरत इस धरती पे आ कर खेले

जहाँ माँ से लोरी सुन बिना
बच्चों को ना आए निंदिया
(It happens only in India)
(It happens only in India)

प्रेम कहानी मेरे देश की
एक से एक निराली

जहाँ सोहणी ने माहीवाल की ख़ातिर अपनी जान गँवाई
जहाँ राँझे ने हीर की इक पल ना सही जुदाई
जहाँ सोहणी ने माहीवाल की ख़ातिर अपनी जान गँवाई
और राँझे ने हीर की इक पल ना सही जुदाई

जहाँ शीरीं और फ़रहाद के इश्क़ में
बही दूध की नदियाँ
(It happens only in India)
(It happens only in India)
(It happens only in India)
(It happens only in India)

(It happens only in India)
(It happens only in India)
(It happens only in India)
(It happens only in India)



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link