Mein Ganpati Ke Gun Gayoon

मैं गणपति के गुण गाऊँ
मैं गणपति के गुण गाऊँ

महिमा अमित ना जाने कोई
महिमा अमित ना जाने कोई
जो जानूँ सो बताऊँ

मैं गणपति के गुण गाऊँ
मैं गणपति के गुण गाऊँ

आदिदेवता सृष्टि के स्वामी
घट-घट वासी अंतर्यामी
आदिदेवता सृष्टि के स्वामी
घट-घट वासी अंतर्यामी

विघ्न विनाशक, बुद्धि प्रकाशक
विघ्न विनाशक, बुद्धि प्रकाशक
क्या-क्या रूप गिनाऊँ

मैं गणपति के गुण गाऊँ
मैं गणपति के गुण गाऊँ

मंगलमूर्ति सकल वर दाता
भक्तजनों के भाग्य विधाता
मंगलमूर्ति सकल वर दाता
भक्तजनों के भाग्य विधाता

करुणा सागर के चरणों में
करुणा सागर के चरणों में
सादर शीश झुकाऊँ

मैं गणपति के गुण गाऊँ
मैं गणपति के गुण गाऊँ

शंकर पार्वती के सुत प्यारे
पावन सरस चरित है न्यारे
शंकर पार्वती के सुत प्यारे
पावन सरस चरित है न्यारे

अभिलाषा है श्री गणेश की
अभिलाषा है श्री गणेश की
विमल भक्ति मैं पाऊँ

मैं गणपति के गुण गाऊँ
मैं गणपति के गुण गाऊँ

महिमा अमित ना जाने कोई
महिमा अमित ना जाने कोई
जो जानूँ सो बताऊँ

मैं गणपति के गुण गाऊँ
मैं गणपति के गुण गाऊँ



Credits
Writer(s): Shambhu Sen, Chandrashekar Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link