Husn Jab Jab Ishq Se Takra Gaya

हुस्न जब-जब इश्क़ से टकरा गया
सारी दुनिया पर नशा सा छा गया

हुस्न जब-जब इश्क़ से टकरा गया
सारी दुनिया पर नशा सा छा गया
जब कभी पैग़ाम-ए-उल्फ़त आ गया
सारी दुनिया पर नशा सा छा गया
हुस्न जब-जब इश्क़ से टकरा गया

"प्यार" कहते हैं जिसे, है कौन से जादू का नाम?
"प्यार" कहते हैं जिसे, है कौन से जादू का नाम?
आँख करती है इशारा, दिल का हो जाता है काम

मुस्कुरा कर चोट जब दिल खा गया
सारी दुनिया पर नशा सा छा गया
हुस्न जब-जब इश्क़ से टकरा गया

इस मोहब्बत को तड़प समझें या बेताबी कहें?
इस मोहब्बत को तड़प समझें या बेताबी कहें?
बेक़रारी दिन की या रातों की बेख़्वाबी कहें?

राज़ ये जिस दिन समझ आ गया
सारी दुनिया पर नशा सा छा गया
हुस्न जब-जब इश्क़ से टकरा गया
सारी दुनिया पर नशा सा छा गया
हुस्न जब-जब इश्क़ से टकरा गया



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link