Mera Yaar Dildar (From "Jaanwar")

माथे पे चमके इस के सूरज की लाली
होंठों से छलके देखो मस्ती की प्याली
बलखाए ऐसे, जैसे चंपा की डाली
इस की अदाएँ सारे जग से निराली

ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
मैं देखूँ बार-बार इस को
ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
मैं देखूँ बार-बार इस को

किरणे लुटाएँ देखो चारों दिशाएँ
ख़ुशबू का झोंका लेके आए हवाएँ
"चाहत के रंगों से हैं रंगी फ़िज़ाएँ"
सारे जहाँ से कहती मेरी निगाहें

ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इस को
ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इस को

ਮਾਹੀ, ਮੇਰਾ ਮਾਹੀ, ਮੇਰੀ ਜਿੰਦ, ਮੇਰੀ ਜਾਨ ਵੇ
तेरी इस अदा पे हो गया मैं क़ुर्बान, ओए
ਹੋਏ ਮਾਹੀ, ਮੇਰਾ ਮਾਹੀ, ਮੇਰੀ ਜਿੰਦ, ਮੇਰੀ ਜਾਨ ਵੇ
तेरी इस अदा पे हो गया मैं क़ुर्बान, ओए

गोरे-गोरे रंग, इस के नीले-नीले नैना
देखे बिन अब तो कहीं आए नहीं चैना
हाए, रेशम जैसे अंग, इस के गेसू जैसे बादल
दिल को दीवाना करे धानी-धानी आँचल

शोख़ बहारों सी ਲੱਗਦੀ है
इस की हर अँगड़ाई

ਹੋ, ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इस को
ਹੋ, ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
ओए, दे दूँ सारा प्यार इस को

ਢੋਲ ਸਜਣਾ ਹੈ, ਦੁਨੀਯਾ ਬੜੀ ਬੇਪੀਰ ਵੇ
बिछड़ेगी राँझना से कभी भी ना हीर, ओए
ਹੋਏ, ਢੋਲ ਸਜਣਾ ਵੇ, ਦੁਨੀਯਾ ਬੜੀ ਬੇਪੀਰ ਵੇ
बिछड़ेगी राँझना से कभी भी ना हीर, ओए

शहनाई की सरगमों सी मीठी तेरी बातें
देखूँ मैं ख़ाबों में शादी, डोली, बारातें
यारा, तेरे साथ मेरी शामें हैं सिंदूरी
ना तो कोई प्यास है, ना चाहत है अधूरी

ਸੌਂਹ ਰੱਬ ਦੀ, एक पल भी
अब तो सहनी नहीं जुदाई

ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
मैं देखूँ बार-बार इस को
ਹਾਂ, ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
ओए, दे दूँ सारा प्यार इस को

माथे पे चमके इस के सूरज की लाली
होंठों से छलके देखो मस्ती की प्याली
किरणे लुटाएँ देखो चारों दिशाएँ
ख़ुशबू का झोंका लेके आए हवाएँ

ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
मैं देखूँ बार-बार इस को
ਹੋ, ਮੇਰਾ ਯਾਰ, ਦਿਲਦਾਰ ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इस को



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link