Ja Ja Jare Tujhe Hum Jaan Gaye

ओ, कली कब तक छुपेगी एक भँवरे की निगाहों से
चमक जाती है बिजली ख़ुद ही इन गहरी घटाओं से
बरस पड़ती है शबनम आप ही ठंडी फ़िज़ाओं से

जा-जा, अरे, जा, जा, जा-जा, जा रे
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
कितने पानी में हो पहचान गए
तुम कितने पानी में हो पहचान गए
जा, जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए

किनारे आ के लहरों का इशारा देखने वाले
तुझे अपनी ख़बर भी है, नज़ारा देखने वाले
तमाशा ख़ुद ना बन जाना, तमाशा देखने वाले

जा-जा, जा-जा, जा रे
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
कितने पानी में हो पहचान गए
जा, जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए

बदल कर भेस परवाने का शम्मा झिलमिलाती है
नशीली शाम के पर्दे में सुबह मुस्कुराती है
वो शोला हो कि चिंगारी, मचल कर नाचे जाती है
तो धड़कते दिल से मेरे मद-भरी आवाज़ आती है

जा-जा, अरे, जा-जा, जा-जा, जा रे
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
कितने पानी में हो पहचान गए
जा, जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए

शम्मा से बचके रहना, सारी तन-मन का जला देगी
वो शोला हो कि चिंगारी, लगी में और लगा देगी
सुबह जब मुस्कुराएगी तो वो तूफ़ाँ उठा देगी
खुलेगा शाम क पर्दा, वो तुझको भी मिटा देगी

अरे, जा-जा, जा-जा, जा रे
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
कितने पानी में हो पहचान गए
जा, जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए

हाँ, ये काली रेशमी ज़ुल्फ़ें, हाय-हाय, शराबी नैन के प्याले
कि दिल का हाल कह देते हैं दोनों ये ही मतवाले
नहीं डरते किसी से, जीत कर भी हारने वाले
क़यामत की नज़र रखते हैं, लेकिन ताड़ने वाले

जा, अरे, जा-जा, जा रे
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए

ये ज़ुल्फ़ें तो नहीं हैं, डसने वाले नाग हैं काले
ये दो आँखें नहीं हैं, ज़हर से भरपूर हैं प्याले
तू आँखें रख के भी बेहोश है, अरे, ताड़ने वाले
क़यामत सामने है, जान के पड़ जाएँगे लाले

Ayy, जा-जा, जा-जा, जा रे
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए
कितने पानी में हो पहचान गए
तुम कितने पानी में हो पहचान गए
जा, जा-जा, जा रे, तुझे हम जान गए



Credits
Writer(s): Jaipuri Hasrat, Ramlal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link