Kuchh Tum Karo Kuchh Hum Karen

कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें
कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें

ओ, ओ, कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें
कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें

हाँ, पापा, वो तो समझे पर भूख कैसे कम करें?
वो भी मिल-जुल के
अच्छा Pappu, Vipin, सुनो, तुम दोनों जाकर लकड़ी लाओ
Ajay, Vijay, हंडी लाओ, Komal बिटिया, हाथ बटाओ, Maya Devi, आग जलाओ
रूखी-सूखी जो भी मिले
बाँट के खा लें अगर
कैसी भी हो दुख की घड़ी
हँसते हुए जाए गुज़र

साथ है जब परिवार हमारा, फिर क्यों दुख से हम डरें

कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें
कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें

Aha, पापा, (hmm?) खाना तो खा लिया, अब सोने का क्या करें?
अरे, वो भी मिल-जुल के
Mmm-hm-hmm, बक्सा लाओ, साथ मिलाओ
अरे, पलंग बनाओ और सो जाओ
भैया मेरे, राजा जैसे
बहना मेरी रानी जैसी
पापा मिले सबको ऐसे
मम्मी मिले सबको ऐसी

तुम जैसे बच्चों पे, आख़िर नाज़ ना कैसे हम करें

कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें
कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें
रूठ के जो चले गए
चलो, माना लाएँ उसे
जाने भी दो, भूलो उसे
अपनों का ग़म ना हो जिसे

ओ, प्यार किया हमने जिनको, माफ़ उन्हें भी हम करें

कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें
कुछ तुम करो, कुछ हम करें
मिल-जुल के कुछ ग़म कम करें
प्यार दिल में अगर है तुम्हारे
तो फिर जान लो ये, सदा जीत है
जीवन है ये क्या, एक हँसता हुआ
प्यार का ही मधुर गीत है

पलकों के तले रहनो दो खिले
जीवन के मधुर सपने
प्यार सबसे करो, तुम सभी के बनो
हैं तुम्हारे सभी अपने



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Yogesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link